Best PUBG Game Alternative in Hindi

यह है PUBG के Top Alternatives

जैसा कि हम सब जानते हैं जून के महीने में Galwan valley में हुई झड़प के बाद सरकार ने कई चाइनीज ऐप्स को बंद कर दिया है ! इसी फैसले को आगे बढ़ाते बढ़ाते हुए कुछ दिन पहले ही सरकार ने देश की सुरक्षा को खतरा बताते हुए 118 एप्स को बंद किया गया है जिसमें PUBG भी शामिल है ! सरकार के इस फैसले से जो युवा PUBG खेलते थे वह जरा भी खुश नहीं है इसके साथ ही भारतीय Online Gaming इंडस्ट्री पर भी इस निर्णय का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा ! PUBG पर Ban के साथ ही PUBG के अन्य विकल्पों की भी चर्चा शुरू हो गई है जिनकी बात आज हम यहां करने जा रहे हैं !
 

1. Garena : 3volution (by Garena International I Private Limited)




Free Fire, PUBG की तरह एक शूटर गेम हैं ! इसमें 10-10 मिनट के छोटे गेम आते हैं जिसमें Total 50 खिलाड़ी होते हैं ! इसमें पब्जी की तरह ही खिलाड़ी पैराशूट से उतरते हैं और आखिर तक जिंदा रहने की कोशिश करते हैं ! पब्जी के बाद इस गेम की लोकप्रियता बहुत अधिक तेजी से बढ़ रही है ! प्ले स्टोर पर अभी तक इस गेम को 500M+  बार डाउनलोड कर किया जा चुका है तथा प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.1 है !
 

2.Call of Duty: Mobile (by Activision Publishing, Inc)




PUBG के आने से पहले Call of Duty सबसे अधिक खेले जाने वाला शूटिंग गेम था ! यह गेम पीसी तथा  मोबाइल दोनों पर खेल सकते हैं !लेकिन खासतौर पर इस गेम को मोबाइल के लिए बनाया गया है. इस गेम में 100 खिलाड़ियों का बैटलग्राउंड होता है जिसमें कई तरह के वेरिएशन होते हैं ! प्ले स्टोर पर अभी तक इस गेम को 100M+  बार डाउनलोड कर किया जा चुका है तथा प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 है !

3. Battlelands Royale (by Futureplay)




यह बहुत ही Casual गेम है, इस गेम में आपको 32 खिलाड़ी के साथ खेलना होता है जिसमें 3 से 5 मिनट तक की Battle होते हैं ! यह नॉनस्टॉप प्ले गेम है इसमें आप फिर से जिंदा हो जाते हो और वापस खेल सकते है ! प्ले स्टोर पर अभी तक इस गेम को 10M+  बार डाउनलोड कर किया जा चुका है तथा प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.0 है !

4.Sniper 3D: Gun Shooting Games (by Fun Games For Free)




Sniper 3D एक शूटिंग गेम है ! इसमें Sniper के द्वारा सबसे अधिक मारने का लक्ष्य होता है,इसमें आप Sniper के अलावा अन्य कई गन भी इस्तेमाल कर सकते हैं ! इसके साथ ही इस गेम को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खेल सकते हैं ! प्ले स्टोर पर अभी तक इस गेम को 100M+  बार डाउनलोड कर किया जा चुका है. तथा प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 है !

5.Last Day on Earth: Survival (by Kefir!)




यह गेम एक भविष्य की घटना के ऊपर आधारित है जिसमें एक अज्ञात संक्रमण के कारण लगभग सभी लोग मर जाते हैं और जो भी लोग मरते हैं वह zombies में बदल जाते हैं ! इसमें खिलाड़ी को जोंबीज को मार कर आखिरी तक जिंदा रहना होता है ! प्ले स्टोर पर अभी तक इस गेम को 50M+  बार डाउनलोड कर किया जा चुका है तथा प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.3 है !

Post a Comment

0 Comments